केजरीवाल ने CAA को बताया खतरा, पाकिस्तानियों को ला रही BJP, भारी भीड़ आएगी

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार प्रहार किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में अपने लोगों को सरकार रोजगार नहीं दे रही है, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भारत में लाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वोट बैंक बनाने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएए लागू होने से भारी भीड़ भारत में आएगी और यह देश के लिए खतरनाक है।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की बजाय केंद्र सरकार सीएए की बात कर रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की केंद्र सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10 साल देश पर राज करने के बाद ऐन चुनाव से पहले इन्हें सीएए की बात करनी पड़ रही है। अगर 10 साल में कुछ अच्छा काम कर लेते तो शायद आज अपने काम पर वोट मांग रहे होते। आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी की है। किसी के लिए भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है, इतनी महंगाई हो रही है। उधर, हमारे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे में सरकार बेरोजगारी और महंगाई की बजाय सीएए की बात कर रही है।’