फ़िल्मी जगत

बेटे-बहू संग वेकेशन पर निकले मिथुन चक्रवर्ती

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं। हालांकि बीते दिनों 73 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। इस खबर ने उनके फैंस को सकते में डाल दिया था। हालांकि अब मिथुन एकदम ठीक हैं, और काम पर लौट आए हैं। उन्होंने फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिनों फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ‘शास्त्री’ के सेट से मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एकदम ठीक लग रहे थे।

वहीं अपने काम से फुर्सत निकालर मिथुन अब अपने बेटे-बहू के साथ वेकेशन पर निकल पड़े हैं, जिसकी एक झलक हाल ही में उनकी बहू मदालसा शर्मा ने इंस्टा पर शेयर की है। मदालसा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो उनके पति मिमोह चक्रवर्ती और मिथुन फ्लाइट में बैठे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में मिथुन मास्क लगाए बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बेटे-बहू स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। हालांकि मिथुन अपने बेटे-बहू संग वेकेशन पर कहां जा रहे हैं इसकी जानकारी हीं दी गई है। फिलहाल मिथुन को अच्छे हालत में देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button