फ़िल्मी जगत

कार्टून फिल्म पॉ पेट्रोल द माइटी मूवी ने की इतनी कमाई

नई दिल्ली: साल 2023 में कई फिल्में आई, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. लेकिन बच्चों का ध्यान खींचने वाली कम ही फिल्में थीं. हालांकि बार्बी ने लोगों को थियेटरों में जाने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन यह भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अपने कंटेंट के चलते काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. लेकिन अक्टूबर के महीने में एक कार्टून फिल्म ने दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींचा, जिसके चलते केवल 249 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 1200 से ज्यादा करोड़ की कमाई की.

हम बात कर रहे हैं कैल ब्रंकर द्वारा निर्देशित पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी, जिसमें दान दुरैन, क्रिस्टर बैल और जेम्स मार्सडेन नजर आए थे. फिल्म की कहानी ऐसी थी कि एक जादुई उल्का पिंड एडवेंचर सिटी में उतरता है और PAW गश्ती पपी को सुपर पॉवर देता है, और उन्हें ताकतवर बना देता है.

13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने भारत में 4.05 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 1250 करोड का बिजनेस किया था. इस हॉलीवुड फिल्म को भले ही लोगों ने मिस कर दिया है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को अभी भी खूब प्यार मिल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button