कान्स में यूं चमका आलिया भट्ट का गुच्ची साड़ी लुक

मुंबई: फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस बार भी ग्लैमर और सितारों से भरा रहा। खास बात ये रही कि इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया। हर दिन उनका लुक फैंस के बीच चर्चा में रहा, लेकिन जिस ड्रेस ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो उनकी गुच्ची साड़ी थी।
दरअसल, आलिया भट्ट ने फेस्टिवल के समापन समारोह में हिस्सा लिया और इस मौके पर उन्होंने सिल्वर कलर की कस्टम-मेड गुच्ची साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत साड़ी में क्रिस्टल और ब्रांड का प्रतिष्ठित GG मोनोग्राम डिजाइन शामिल था और उनका का यह लुक ट्रेडिशनल भारतीय पहनावे और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल था।
आलिया भट्ट ने शेयर किया कान्स लुक के पीछे का राज
इसी बीच हाल ही में वोग मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट इस साड़ी को पहनने के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। वीडियो में आलिया ने बताया कि कैसे इस खास लुक के लिए तैयार होना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया था।
वीडियो में आलिया कहती हैं, “यह मेरा पहला कान्स है और मैं समापन समारोह के रेड कार्पेट के लिए तैयार हो रही हूं। मैं एक्साइटेड हूं लेकिन थोड़ी नर्वस भी। मुझे लगता है मैं ऐसे हल्के अराजक माहौल में अच्छा करती हूं।”
उन्होंने आगे बताया, “कुछ मिनट पहले तक हमारे पास 4 घंटे तक बिजली नहीं थी। मेरे हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने मेरे बालों के एक्सटेंशन को चिमटे पर गर्म किया और उसे धूप में रखा ताकि वो स्टाइलिंग के लायक हो जाए।”
एक्ट्रेस ने जीता लोगों का दिल
आलिया का यह ईमानदार और मजेदार अनुभव फैंस को खूब पसंद आया। उनकी साड़ी के साथ सिल्वर मिनी जैकी हैंडबैग ने उनके लुक को और खास बना दिया। इस साड़ी में स्लीवलेस और बैकलेस ब्लाउज़, डीप नेकलाइन और फ्लोर-लेंथ स्कर्ट शामिल थी, जो उनके ओवरऑल लुक को बेहद स्टनिंग बना रही थी।
आलिया भट्ट का यह लुक न केवल फैशन के लिहाज से शानदार रहा, बल्कि यह गुच्ची के लिए भी एक ऐतिहासिक मौका था क्योंकि यह उनकी पहली कस्टम-डिज़ाइन साड़ी थी। कान्स 2025 का यह पल फैशन प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा।