
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें बेंगलुरु के एमएस रामैया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। खरगे को बीती रात से बुखार है। वे अभी डॉक्टर की निगरानी में हैं और जल्द ही हेल्थ रिपोर्ट भी आ सकती है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि खरगे को मंगलवार (30 सितंबर) से ही बुखार है और पेट दर्द की भी शिकायत है। इसी वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि वे फिलहाल ठीक हैं और किसी तरह की गंभीर दिक्कत नहीं है। खरगे 7 अक्टूबर को कोहिमा जाने वाले हैं, जहां वे नगा सॉलिडेरिटी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा सांसद और नागालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस. सुपोंगमेरेन जामिर ने इसको लेकर अपडेट दिया था।




