छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

गंदगी फैला रहे भैंस खटालों पर भिलाई निगम ने की कार्रवाई

भिलाई । निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 27 शास्त्री नगर में नाली में गंदगी फैला रहे तीन भैंस खटाल मालिकों पर की गई कार्रवाई। उनसे 4500 रुपया का चालानी कार्रवाई भी किया गया र्है।  सनद रहे की भैंस खटाल संचालक बार.बार मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं, नाली में गोबर फेंकते हैं नाली जाम कर देते हैं ,कचरा सड़क पर कचरा फैला देते हैं। नगर निगम भिलाई द्वारा कई बार कार्रवाई की गई।  इस बार 3 दिन का समय उनके द्वारा मांगा गया है 3 दिन के बाद अगर भैंस खटाल नहीं हटेगा तो उन्हें  विशेष कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया जाएगा।

गाय भैंस भी की भी जपती की कार्रवाई की जाएगी। गंदगी फैलाने वाले पंकज यादव, मनोज यादव, अजय यादव, इंदिरा यादव, लखन लाल यादव सभी ने अपनी भैंस खटाल हटाने के लिए 3 दिन का समय मांगा है जो उन्हें दिया गया है इस कार्रवाई के दौरान कमिश्नर येशा लहरे,स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर अंजनी सिंह के द्वारा कार्रवाई की गई है नगर निगम भिलाई एक तरफ सफाई अभियान चला रहा है दूसरे तरफ  खटाल मलिक गंदगी फैला रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button