देश विदेश

Union Bank के रिजल्ट ने चौंकाया, नेट प्रॉफिट में आया 12 परसेंट का उछाल

पब्लिक सेक्टर के दिग्गज बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की है। इस तिमाही रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली है कि बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के महीने में नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का उछाल आया है। यूनियन बैंक का प्रॉफिट बढ़कर 4,116 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में इस बैंक का नेट प्रॉफिट 3,679 करोड़ रुपये रहा था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को शेयर मार्केट को दी जानकारी में बताया कि जून तिमाही के दौरान उसकी टोटल इनकम बढ़कर 31,791 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल से जून महीने वाली तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 27,296 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 26,364 करोड़ रुपये थी।

ऑपरेटिंग इनकम

बैंक का ऑपरेटिंग इनकम भी आलोच्य तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 6,909 करोड़ रुपये रह गई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,785 करोड़ रुपये थी। बैंक की असेट्स क्वालिटी में सुधार हुआ है। यह जून तिमाही के आखिर में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां यानी एनपीए घटकर टोटल डेब्ट का 3.52 फीसदी रह गया है, जो पिछले साल 4.54 परसेंट था।

बैंक का कुल कर्ज

जून 2024 के आखिर में बैंक का कुल कर्ज 6.83 फीसदी बढ़कर 9,74,489 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,12,214 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार, इसका शुद्ध एनपीए या खराब ऋण, एक साल पहले की समान तिमाही के 0.90 फीसदी के मुकाबले घटकर 0.62 फीसदी रह गया। इससे, पहली तिमाही के दौरान खराब ऋणों के लिए बैंक का प्रोविजन घटकर 1,153 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल ये 1,651 करोड़ रुपये था। प्रावधान कवरेज अनुपात यानी पीसीआर 93.49 परसेंट से बढ़कर 94.65 परसेंट हो गया, जो 1.16 परसेंट का सुधार है। इसी समय, बैंक ने कहा कि जून, 2025 के लिए परिसंपत्तियों पर रिटर्न यानी आरओए जून, 2024 के 1.06 प्रतिशत से बढ़कर 1.11 प्रतिशत हो गया, जो 0.05 प्रतिशत का सुधार दर्शाता है। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात यानी सीएआर बढ़कर 18.3 परसेंट हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17.02 परसेंट था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button