कर्मचारियों के लिए वार्षिक मिलन समारोह के आयोजन हेतु नई योजना की शुरूवात
भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र का दृढ़ विश्वास है कि उत्कृष्ट कार्य संस्कृति और टीमवर्क के माध्यम से ही सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और उत्पादकता हासिल की जा सकती है। यही कार्य संस्कृति और टीमभावना, वार्षिक उत्पादन और उत्पादकता एपीपी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग करती है। बीएसपी अपने कर्मचारियों के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए कर्मचारियों के बीच टीम भावना विकसित करने के लिए ‘वार्षिक मिलन समारोह हेतु राशि का भुगतानÓ नामक एक नई योजना की शुरूआत संयंत्र के कर्मचारियों सहित प्रषिक्षुओं के लिए की गई है। योजना के तहत, वित्त वर्ष में एक बार अक्टूबर से जनवरी के सर्दियों के महीनों के दौरान भिलाई और उसके आसपास के किसी स्थान पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रेरित करना और टीम के सदस्यों के बीच प्रतिबद्धता की भावना पैदा करना है, ताकि वे संगठनात्मक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करें। योजना के तहत, मिलन समारोह के आयोजन हेतु संबंधित क्षेत्र/विभाग के मुख्य महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष को प्रति कर्मचारी के आधार पर बजट आबंटित किया जाएगा।