करोड़ों की लागत से निर्मित बिल्डिंग बनी बदबू और बीमारी का अड्डा

जगदलपुर। शहर के प्राइम लोकेशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई दो बड़ी बिल्डिंगें अब खंडहर और बीमारी फैलाने का अड्डा बन चुकी हैं. खासकर कोतवाली चौक में नगर निगम द्वारा बनाई गई दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स (DDU कॉम्प्लेक्स) का हाल बेहद खराब है. करोड़ों की लागत से बनी इस बिल्डिंग का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ और अब यह शहर के लिए बदबू और संक्रमण का नया केंद्र बन चुकी है.
बता दें, कांग्रेस के शासनकाल में यहां डेढ़ करोड़ की लागत से सी मार्ट तैयार किया गया था उस वक्त जरूर लाईट और सजावट कर बिल्डिंग को चमकाया गया, भाजपा सरकार आई सी मार्ट तो बंद हो गया और दुबारा यह बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गया, पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी जमा हो गया है. यह पानी वहां कई सालों से जमा हो रहा है और अब सड़ चुका है. साथ ही वहां चमगादड़ों ने डेरा डाल रखा है, जिनके मल-मूत्र से फैली बदबू आसपास के इलाकों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है.