कौन किस पर लगाएगा दांव, स्पिनरों से सजी होंगी दोनों टीमें?

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई के मैदान पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। नॉकआउट मुकाबला है तो दोनों ही टीमें चाहेंगी कि उनकी बेस्ट से बेस्ट टीम मैदान पर उतरे। हालांकि, दोनों टीमों में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है। हालांकि, पिच नई होगी तो क्या स्पिनर ही खेल में आएंगे या फिर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिलेगी? ये देखना भी दिलचस्प होगा।
सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया की, जो लगातार तीन मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल खेलने जा रही है। भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला था, जो कि पिछले मैच में हुआ था। पेसर हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम में आए थे। इस तरह भारत के पास दो प्रोपर स्पिनर और एक प्रोपर पेसर के साथ-साथ दो स्पिन ऑलराउंडर और एक पेस ऑलराउंडर था। क्या सेमीफाइनल में भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ टीम जाएगी या फिर किसी तरह से अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है? ये बड़ा सवाल होगा।
वहीं, अगर बात ऑस्ट्रेलिया की टीम की करें तो उनको एक बदलाव मजबूरी में करना ही पड़ेगा, क्योंकि ट्रैविस हेड के जोड़ीदार मैथ्यू शॉर्ट इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपन करते नजर आ सकते हैं। मैथ्यू शॉर्ट गेंदबाजी करा रहे थे। ऐसे में छठा विकल्प कौन होगा? ये सवाल रहेगा। इसके साथ-साथ क्या ऑस्ट्रेलिया फिर से तीन प्रोपर पेसर्स के साथ उतरेगी या फिर दो पेसर और एक और स्पिनर तनवीर सांघा को मौका मिलेगा? ये दो बजे फाइनल होगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन