छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

CM साय के लठैत वाले बयान को कांग्रेस ने बताया यादव समाज का अपमान, भाजपा ने दिया जवाब

रायपुर। कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लठैत वाले बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेसी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लठैत बताकर यादव समाज का अपमान किया है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस आरोप को नकारते हुए व वीडियो जारी करते हुए साफ किया है कि मुख्यमंत्री के भाषण में कहीं भी यादव समाज का जिक्र नहीं है। कांग्रेस इस मुद्दे को जबरदस्ती यादव समाज से जोड़ते हुए राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, लेकिन जनता समझदार है। वह बहकावे में नहीं आएगी।

खल्लारी से कांग्रेसी विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव को लठैत कहकर बुलाया, उनके इस बयान से पूरा यादव समाज आक्रोशित है। देवेंद्र यादव या यादव समाज लठैत नहीं हैं, बल्कि हम भगवान कृष्ण के वंशज यदुवंशी हैं।

रामकुमार यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे अपने शब्दों को वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। कांग्रेसी विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी हम पत्र लिखेंगे कि वे विष्णुदेव साय को माफी मांगने को कहें।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ और बदजुबानी की पराकाष्ठा पार करने का आरोप लगाया है। वन मंत्री केदार कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव और भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू व गजेंद्र यादव ने एक संयुक्त वक्तव्य में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर यादव समाज का अपमान करने के लगाए गए आरोप पर पलटवार किया है।

भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश-प्रदेश के हर तबके का अपमान और उनके साथ छल करने वाली कांग्रेस के लोगों के मुंह से इस तरह का मिथ्या प्रलाप कतई शोभा नहीं देता। भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास चूंकि कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए वो इस तरह का प्रलाप करके झूठ फैला रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन यादव और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सच तो यह है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मोदी के विरुद्ध हिंसा के लिए उकसाया और यादव समाज को केवल लठैत और सतनामी समाज को केवल गाली देने वाला समाज कहा, उस पर शर्मिंदा होने या माफी मांगने के बजाय कांग्रेस द्वारा उल्टे बकवास करना घृणित और निंदनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button