खेल जगत

टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड पहुंचा भारत का खिलाड़ी

मौजूदा वक्त में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम 2-1 के अंतर से आगे चल रही है। दूसरी तरफ भारत की महिला टीम और अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेल रहे हैं। इसी बीच भारत के एक और खिलाड़ी ने इंग्लैंड में एंट्री कर ली है।

दरअसल, हम गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिन गेंदबाज साई किशोर की बात कर रहे हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं बल्कि काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भारत के ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।
इंग्लैंड पहुंचे साई किशोर

आईपीएल 2025 में साई किशोर ने गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। इस टीम के लिए वो पिछले साल से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो तमिलनाडू प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। अब वो इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इस दौरान साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलावा दिखाते हुए नजर आएंगे। बता दें कि उन्होंने सरे टीम के साथ 2 मुकाबलों के लिए करार किया है। इस बात की जानकारी सरे ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।

इस दौरान सरे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साई किशोर की तस्वीर साझा की। इस दौरान उन्होंने लिखा है कि “हैलो @saik_99…सरे में आपका स्वागत है।” खबर है कि जुलाई महीने के अंत में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। साई यहां पहला मुकाबला 22 से 25 जुलाई तक जबकि दूसरा मुकाबला 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेलेंगे।
सरे ने साई किशोर को उनके फर्स्ट क्लास के शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी टीम में शामिल किया है। साई किशोर ने अब तक कुल 46 फर्स्ट क्लास के मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 192 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। पिछले सीजन में उन्होंने तमिलनाडू से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान साई ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। यही कारण था कि टूर्नामेट में तमिलनाडू की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर पूरा कर लिया। इस सीजन में साई किशोर ने 53 विकेट अपने नाम किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button