छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

एक प्रयास : कोई प्यासा न रह जाए…

रायपुर । भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है, चाहे मनुष्य हो या बेजुबान पशु। मनुष्य तो फिर भी बोलकर पानी मांग सकता है, लेकिन बेजुबान पशु कैसे मांगे? और इसके चलते कई कई पशु प्यास से तड़प-तड़प कर काल का ग्रास बन जाते हैं। कुछ मददगार इन बेजुबान पशुओं की भाषा न समझते हुए भी इनकी भावनाओं को समझते हैं, और इनके सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।

ऐसी ही एक संस्था नेकी कर फाउंडेशन, इस बार रायपुर में भीषण गर्मी से बेज़ुबान पशु को बचाने व उनकी मदद करने 130 से ज्यादा सकोरों का वितरण कर रही है। संस्था की सोच है कि यदि रायपुरवासी अपने घर कि बाहर इन सकोरे में पानी रखे व समय समय पर इसकी सफ़ाई करे तो शहर में कोई भी बेज़ुबान पशु व गौ माता प्यासी नहीं मारेगी। यदि आप भी अपने घर के पास सकोरा रख कर बेज़ुबान की मदद करना चाहते है तो संस्था से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है। सकोरा प्राप्त करने के लिए आप संपर्क पीयूष कोठारी से 9285569999 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button