ऑक्सफोर्ड डायगोनेस्टीक रायपुर द्वारा 21 जुलाई को विशाल स्वाथ्य शिविर

ऑक्सफ़ोर्ड डायगोनेस्टीक कर्षण चेंबर देवेंद्र नगर रायपुर द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर विशेषज्ञा चिकित्सको जिसमे डॉ सुनील खेमका हड्डी रोग डॉ संजय जेठानी शिशु रोग डॉ निशा जेठानी स्त्री रोग डॉ राहुल देशपांडे नेत्र रोग डॉ भाविक शाह लीवर डॉ प्रिया शाह चर्म रोग डॉ संतोष जेठानी हड्डी रोग डॉ आशीष त्रिपाठी जनरल फिजिशयन नेत्र जांच ए एस जी नेत्र चिकित्सालय शंकर नगर निःशुल्क चश्मा वितरण आशा दैवी रेखचन्द लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा किया जायेगा.
रक्तदान शिविर आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा किया जाएगा. रक्त शर्करा सी बी सी कोलेस्ट्रॉल की मुफ्त जांच की जायेगी लेब और रेड्योलॉजी की जांच में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री छतीसगढ़ शासन श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री छतीसगढ़ श्री कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक उत्तर विधानसभा श्री कुमार मेनन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.