एस एन मोटर्स की प्रस्तुति हरिभूमि रास गरबा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न
रायपुर। आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित स्पाइस इंडिया इंडिया कैफ़े मे प्रथम बैठक आयोजित की गई ।
५१ सदस्यों की समिति मे ग्रैंड इंपीरिया मे २१, २२, २३ अक्टूबर को आयोजित होने वाले गरबा को सुसज्जित एव सुचारू रूप देने मे सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे । आयोजक अनिल जोतसिंघानी ने ईनामों एव ट्रॉफ़ियों के बारे मे बताया ।
परिवारो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एव Mic सदस्य आकाश तिवारी , समिति प्रमुख अशोक मुकीम , एस एन मोटर के संचालक नितिन कृष्णाणी , छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा , महासचिव अंशिता मनुजा , पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव वाधवा , विश्व सिंधी सेवा संगम के प्रदेश अध्यक्ष D R वाधवानी , जैन सोशल ग्रुप के मनमोहन पारेख , शैलेश गोलछा , जीतो की कुसुम श्रीश्रीमाल , स्पाइस इंडिया की संचालक पिंकी लालवानी , प्रिया लालवानी , सिंधी अकादमी की डायरेक्टर राधा राजपाल , काश फाउंडेशन की काजल सचदेव , सुरेश सचदेव , गरबा क्लासेज़ के कोरियोग्राफ़र शुभम् बसंतानी , कंचन पाठक , सावित्री बजाज , प्रिया जैन आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे ।




