छत्तीसगढ़जिलाप्रादेशिक समाचारराजनीतिक

छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनेगी, पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे” – बस्तर में बोले अमित शाह

बस्तर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जगदलपुर पहुंचे हुए हैं। यहां लालबाग परेड ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में एक दिवाली मनेगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनेगी। पहली दिवाली, दिवाली के दिन, दूसरी जब 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी जब जनवरी में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा, तब उनके ननिहाल में दिवाली मनेगी।

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।

छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे

बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी कुछ छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं। मैं आपको कहने आया हूं, एक बार फिर कमल फूल की सरकार लगा दो, पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओें में 52 फीसदी, मौतों में 70, नागरिकों की मृत्यु में 68 और जिले, पुलिस थाने जो प्रभावित थे। उनमें 62 फीसदी की कमी आई।

गोबर में कोई 13 सौ करोड़ खा जाए, ऐसा आदमी नहीं देखा

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 9 साल में रोड बनाए, रास्ते बनाए, घर में गैस सिलेंडर दिए, शौचालय बनाए। पांच किलो चावल देने की व्यवस्था की है। भूपेश बाबू आपने क्या किया? शराब बेचने की दुकानें खोलीं और 2 हजार करोड़ का घोटाला किया। कोयले के ट्रांसपोर्टेशन में 540 करोड़, गरीबों के अनाज में 5 हजार करोड़, गौठान में 13 सौ करोड़ का घोटाला किया। मैंने बहुत से घोटाले सुने, लेकिन गाय के गोबर में कोई 13 सौ करोड़ खा जाए, ऐसा आदमी नहीं देखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button