छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

एक साथ 19 लोगों की निकली अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव, अंतिम संस्‍कार में डिप्‍टी CM विजय शर्मा

कवर्धा।  छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में जब मंगलवार को एक साथ 19 लोगों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। अंतिम संस्‍कार में शामिल सभी की आंखें नम हो गई। हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्‍कार ह्रदय विदारक रहा। एक ही चिता पर 10 लोगों का एक साथ अंतिम संस्‍कार हुआ। वहीं स्‍वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। अंतिम संस्‍कार में डिप्‍टी CM विजय शर्मा भी शामिल हुए।

बतादें कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुए पिकअप हादसे में राष्ट्रपति की दत्तक संतान बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बारह लोगों ने पिकअप से कूदकर जान बचाई। सभी मृतक ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो पिकअप से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। कई ऐसे भी लोग हैं, जो एक ही परिवार के थे। ऐसे में परिवार के लोगों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

प्रत्यक्षदर्क्षियों के अनुसार हादसा के वक्त पिकअप वाहन की गति तेज थी और हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के चलते हुआ। जबकि ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के वक्त वाहन नेऊर और रुकमीदादर के बीच से गुजर रहा था। घटना स्थल सुदूर वनांचल व पहाड़ी क्षेत्र में आता है। बंजारी घाटी में मोड़ के पास नई सड़क पर वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे पुरानी सड़क पर आ गिरा।

नीचे सड़क तक आते तक वाहन करीब तीन से चार बार पलटी हुआ है। इस कारण लोगों को गंभीर चोट आई थी। समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते घटनास्थल पर ही पंद्रह लोगों ने दम तोड़ दिया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पंडरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना साथ ही मृतकों के स्वजन से भी मिले। शर्मा ने पोस्टमार्टम समेत बाकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

अयोध्या से आ रही फार्च्यूनर गाड़ी नीचे हनुमंत खोल कुकदूर के पास खाई में गिरी जिसमें चार लोग फंसे हुए थे। कुकदूर संजीवनी 108 के ईएमटी ओमप्रकाश चंद्रवंशी और पायलट रामचंद धुर्वे ने तत्काल मरीज को कुकदूर अस्पताल में एडमिट किये। मरीज सुकमा जिला निवासी रामलाल गुप्ता, गीता गुप्ता, सकुंतला गुप्ता, रचना गुप्ता थे। घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस द्वारा घटनास्थल से सामुदायिक अस्पताल कुकदूर लाया गया फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।वर्तमान में एक मरीज को डा. आंबेडकर अस्पताल रायपुर रेफर किया जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शोक जताते हुए कहा, कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button