एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 18 अप्रैल तक
कांकेर, जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन एवं प्रवेश चयन परीक्षा की सूचना जारी की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर 18 अपै्रल तक आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार ऑनलाईन भरे गए फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 19 से 26 अप्रैल तथा प्रवेश चयन परीक्षा की तिथि 18 मई दिन शनिवार निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 01 अप्रैल 2024 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा में अधिकतम दो वर्ष की छूट रहेगी)। प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो तथा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग, समुदाय का सदस्य हो तथा विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित न किया गया हो। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भरने एवं सहयोग के लिए जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं मण्डल संयोजक, जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।