ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच 5 को

बेमेतरा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य राजनैतिक दलों की उपस्थिति में 05 फरवरी 2024 से ईसीआईएल के इंजीनियरों के द्वारा किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा ईव्हीएम/वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर, धनराज मरकाम को एफ.एल.सी. सुपरवायजर नियुक्त किया गया है। एफ.एल.सी. कार्य की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी गई है कि उनकी उपस्थिति में प्रथम स्तरीय जांच के दौरान निरीक्षण एवं मॉकपोल किया जाएगा।
ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य के दौरान उक्त परिसर में मोबाइल एवं सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति उक्त कक्ष में प्रवेश नही कर सकेगा। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन आफ इंण्डिया लिमिटेड) ईसीआईएल) के 11 इंजीनियरों के द्वारा किया।