देश विदेश

इस दिन आएगी PM किसान की 20वीं किस्त; हुई घोषणा

देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने की तारीख का अधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इससे करोड़ों पात्र किसानों को राहत मिलेगी। एक अधिकारिक सूचना के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार, 2 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योजना के पात्र किसानों को 2,000 रुपये की किस्त जारी करेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि के अधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा गया कि अब और इंतजार नहीं! पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके घाते में पहुंच जाएगी।

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया कि जब आपको मैसेज की आवाज सुनाई दे, तो समझ लीजिए कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ गई है। बता दें कि इससे पहले इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। पीएम किसान की 20वीं किस्त को लेकर किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। किसानों के लिए यह किस्त काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह खेती का समय है और इस दौरान किसोनों को बीज और उर्वरक के लिए पैसे की काफी जरूरत होती है।

किसानों की आय बढ़ाने हेतु योजना के तहत कृषक परिवार को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर (D.B.T) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। यह धनराशि 4-4 महीने के अन्तराल में 2 हजार रूपये की तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लेने हेतु कृषक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है जिसका वेरिफिकेशन कराने के बाद कृषक के पात्र पाए जाने पर योजना का लाभ सीधे उनके खाते में प्राप्त होता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पूर्व में या वर्तमान संवैधानिक पदधारक, पूर्व अथवा वर्तमान मंत्री/ राज्य मंत्री या पूर्व अथवा वर्तमान सदस्य लोकसभा / राज्य सभा/ राज्य विधान सभा/ राज्य विधान परिषद या भूतपूर्व अथवा वर्तमान नगरमहापलिका के मेयर या भूतपूर्व अथवा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को छोड़कर को छोड़कर अन्य सभी किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button