इस दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास, दो बार रह चुका है विश्व विजेता टीम का हिस्सा

टीम इंडिया के लिए खेल चुके दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। वो उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने साल 2007 में टी20 और साल 2011 में वनडे विश्वकप का खिताब जीता था। इस दौरान धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी की ट्रॉफी देश की झोली में डाली थी।
पीयूष चावला आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके खेलते हुए केकेआर आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुआ था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। पीयूष चावला ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार साल 2012 में खेला था।
पीयूष चावला ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट कर जरिए दी। पीयूष चावला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर करते हुए अपने बीते पलों को याद किया। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई और यूपीसीए को भी धन्यवाद किया।
पीयूष चावला ने लिखा कि “इस पारी को मैं ग्रैटिट्यूड के साथ खत्म कर रहा हूं। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटारयमेंट की घोषणा करता हूं। आप सभी का आभारी रहूंगा आप सभी इस खूबरसूरत सफर में रहे।” पीयूष चावला भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
पीयूष चावला ने आईपीएल के कुल 192 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने इतने ही 192 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज 7.96 की इकोनॉमी रही है। उन्हें अंतिम बार मुंबई इंडियंस के लिए साल 2024 में खेलते हुए देखा गया था।
साल 2006 में पीयूष चावला ने अपने भारतीय टीम के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने टी20 और वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू कर लिया। उनके कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 25 वनडे और 7 टी20 मुकाबलों में 43 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।