छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का कमिश्निंग 18 अप्रैल से
धमतरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय रेण्डमाईजेशन उपरांत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के पूर्व मतदान हेतु तैयार (कमिश्निंग) आगामी 18 अप्रैल से किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 महासमुंद के विधानसभा 57 कुरूद और 58 धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही उक्त सभी अधिकारी, कर्मचारियों को 18 अप्रैल की सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन सीलिंग कार्य करने हेतु शासकीय भोपालराव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।