देश विदेश

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक हैं या नहीं ऐसे करें चेक

मार्क जकर्बग की कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram की लोकप्रियता बीते कुछ सालों में कई गुना बढ़ गई है. खासकर युवाओं में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस ऐप पर ढेरों फॉलोअर्स से जुड़ना और बातें करना मजेदार है लेकिन अचानक किसी का प्रोफाइल गायब होने का मतलब हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक किया हो. अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं तो इसे आसानी से चेक किया जा सकता है. किसी का अकाउंट अचानक इंस्टाग्राम पर दिखना बंद हो जाए तो आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए आप जान सकते हैं कि आप ब्लॉक हैं या नहीं, तो आइए जानते है.

कोई आपको ब्लॉक करता है तो आप उसे सर्च रिजल्ट्स में नहीं देख पाएंगे. हालांकि, किसी को नाम से सर्च करने पर उसका अकाउंट दिख रहा है तो संभव है कि उसने सिर्फ आपको फॉलोअर्स की लिस्ट से हटाया हो. अगर अकाउंट दिख रहा है और उसके नाम पर टैप करने पर प्रोफाइल ओपेन हो रहा है तो आपको ब्लॉक नहीं किया गया है.

अगर आपको किसी का प्रोफाइल नहीं दिख रहा है और ना ही आप उसे कहीं टैग या मेसेज कर पा रहे हैं तो किसी दूसरे अकाउंट से यूजरनेम सर्च कर सकते हैं. यहां से सर्च करने पर प्रोफाइल दिखने का मतलब है कि आपको ब्लॉक किया गया है. अगर यहां भी अकाउंट ना दिखे तो संभव है कि यूजरनेम बदला गया है या फिर अकाउंट डीऐक्टिव किया गया है.
ध्यान रहे, किसी यूजर की ओर से ब्लॉक किए जाने पर डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में उसके नाम की जगह आपको Instagram User लिखा नजर आता है। इसके अलावा यूजर को मेंशन नहीं किया जा सकता और पहले मेंशन किए गए किसी पोस्ट या कॉमेंट में यूजरनेम पर टैप करने पर प्रोफाइल ओपेन नहीं होता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button