छत्तीसगढ़
इंडियन ऑयल के गुजरा, लखोली टर्मिनल में सोलर पॉवर प्लांट उद्घाटित

रायपुर। इंडियन ऑयल अडानी वेंचर्स लिमिटेड ने अपने (गुजरा, लखोली) रायपुर टर्मिनल पर संरचना-मउंटेड सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया है, जिसका उद्धघाटन उनके प्रबंध निदेशक. कैप्टन. अनुभव जैन ने 11 जून को किया। यह स्थापना उनकी उर्जा जरुरतों का लगभग 45 प्रतिशत पूरा करने में सहायक होगी साथ ही सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत गुजरा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम पंचायत देवदा के आश्रित ग्राम सोनपैरी मे नए कंप्यूटरों के साथ सर्वसुविधा युक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण भवन का भी उद्घाटन किया गया। उक्त जानकारी इंडियन ऑयल अदानी वेंचर्स लिमिटेड गुजरा के एच. आर. डॉ. शंकर बिभूति ने दी।