इंग्लैंड फतह को तैयार इंडिया U19 टीम, वैभव सूर्यवंशी समेत 16 खिलाड़ियों का चयन

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। BCCI की जूनियर चयन समिति ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, वहीं आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
वैभव सूर्यवंशी ने राहुल द्रविड़ से साझा किया अगला लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वैभव ने बताया कि अब उनका फोकस अंडर-19 टीम को इंग्लैंड दौरे में जीत दिलाने पर है।
इंग्लैंड दौरा: पूरा शेड्यूल
भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर 24 जून से 23 जुलाई तक रहेगी।
24 जून: 50 ओवर का वार्मअप मैच
27 जून से 7 जुलाई: 5 वनडे मुकाबले
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच
टीम इंडिया U19 के 16 खिलाड़ी इस प्रकार हैं
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एम. चवडा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू ( उप-कप्तान, विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
इस इंग्लैंड दौरे को युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है, जहां वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर सकते हैं।