छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

आशीर्वाद यात्रा में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को मिल रहा जनसमर्थन

भिलाई । भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल चुनावी जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल ,साजा मंडल के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सभा किए। सर्वप्रथम दही मही गांव के शिव प्रार्वती मंदिर में चौथी पीढ़ी के पंडित विश्नुपुरी गोस्वामी ने पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम खैरझिटीकला, डंगनिया, धिवरी, कंदई कातलबोर्ड से मारिया, तेदूआ नवापारा, बीजा, भैसामुडा, तदूभाठा, घोटवानी, साजा नगर, देऊरगांव मंदिर दर्शन किए विजय बघेल ने शीतला चौक खैरझिटीकला में जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

विजय बघेल ने वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु वर्मा को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं विपक्षियों से मजाक में पुछ पड़ा क्या हाल है वो खुशी से कहने लगे महाराज ये देश का चुनाव हैं। देश हित के लिए हम मोदी के साथ में हैं। ये चुनाव देश और धर्म को बचाने का चुनाव हैं। कांग्रेसी कहने लगे कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हमारी सम्पत्ति पर डाका डालने की घोषणा अपने घोषणापत्र में लिखे है। यानी हमारी सम्पत्ति पर हमारे बाद कांग्रेस की सम्पत्ति हों जायेगी और हमारे परिवार को दस प्रतिशत ही उस सम्पत्ति का कुछ ही हिस्सा हमारे परिवार को मिलेगा। विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खैरझिटीकला के ग्राम वासियों की जयकारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये ही स्नेहा प्रेम आशीर्वाद है, जो मुझे आप सभी ने दे कर देश को मजबूत मोदी ने देश को विश्व सिखर पर ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button