फ़िल्मी जगत

आलिया भट्ट ने बताया मां बनने के बाद कैसे बदला जीवन, बोलीं- अब बस राहा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट दमदार एक्शन करती नजर आएंगी। आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट ने देवरा पार्ट 1 के जूनियर एनटीआर और डायरेक्टर करण जौहर से बात की। इस दौरान आलिया ने उस वक्त के बारे में बताया जब उन्होंने जिगरा साइन की थी। आलिया ने कहा कि जब उन्होंने जिगरा साइन की थी तो वो अपने शेरनी वाले मोड में थी।
फिल्म साइन करने पर क्या बोलीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने बेटी राहा के जन्म के ठीक बाद जिगरा फिल्म को साइन किया था। उन्हें फिल्म में भी एक मैटरनल इंस्टिंक्ट नजर आई थी, जो अपने भाई को बचाने की कोशिश में उनके किरदार के आसपास के इर्द-गिर्द घूमती है। बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने कहा, “मुझे लगता है कि जब मैनें जिगरा फिल्म साइन की थी मैं अपने शेरनी वाले मोड में थी। मैं अपनी सबसे सुरक्षात्मक, कि कोई भी उसके पास ना आए वाली स्थिति में थी। वो एनर्जी थी। इसलिए मैं हमेशा कहती हूं तकदीर, किस्मत, जीवन में चीजों को एक निश्चित दिशा में ले जाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। जिगरा की किस्मत को भूल जाइए, सच तो यह है कि वह (फिल्म) मेरे पास आई…वाह क्या टाइमिंग है।”

इस दौरान आलिया भट्ट ने यह भी बताया कि मां बनने के बाद एक एक्टर और एक इंसान के रूप में उनका जीवन कैसे बदला है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पहले जैसी हूं। जीवन और अधिक सार्थक लगने लगा है और मुझे लगता है कि एक्टर्स अगर लगातार अपने बारे में सोचते हैं तो वो आत्म-मुग्ध हो सकते हैं…अब जब आपके जीवन में कोई और है तो ऐसा हो गया है कि आलिया कौन? अब बस राहा, राहा, राहा! आलिया आती जाती रहती है। ध्यान उस पर और उसके पालन-पोषण पर है और मेरा दिमाग हमेशा वहीं रहता है, यह कुछ ऐसा है जो अब कभी नहीं बदलेगा।

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट की बेटी राहा की बात करें तो उनका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था। आलिया अक्सर पिता रणबीर और मां आलिया के साथ स्पॉट की जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button