‘आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए…’, इस सवाल पर आमिर खान ने शाहरुख का नाम का लेकर दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आमिर न सिर्फ अपनी हिट फिल्मों के लिए बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। आमिर भले ही साल में एक या दो फिल्में देते हो, लेकिन हमेशा ही वो दर्शकों को वो एक नई और शानदार कहानी देने की कोशिश करते हैं। अब तक के करियर में आमिर ने ‘पीके’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘दंगल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।हालांकि, उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। इसके बाद हाल ही में आमिर बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज हुई है।
आमिर लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आमिर हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए लाइव आए थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे में एक फैंन ने आमिर से शाहरुख खान की पठान को लेकर सवाल पूछा, जिसने सबका ध्यान खींचा है।
आमिर खान ने पठान को लेकर दिया ये जवाब
आमिर खान का ये लाइव सेशन काफी चर्चा में बना हुआ है। इस दौरान दौरान आमिर ने फैंस के पूछे सभी सवालों के जवाब बड़े ही प्यार से दिया। लाइव सेशन में आमिर से एक फैन ने उनसे पूछा कि आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए। इस पर आमिर ने जो जवाब दिया उसने सभी का दिल जीत लिया। आमिर ने अपने जिगरी यार शाहरुख को लेकर कहा, ‘यार शाहरुख बना रहा है ना पठान जैसी अच्छी फिल्म। मैं बनाता हूं लापता लेडीज। आप वो देखो।’ आमिर का ये जवाब काफी पसंद किया जा रहा है। आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘सितारे जमीन पर’ पर नजर आने वाले हैं।