छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
आज जयपुर में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे सीएम विष्णु देव साय

रायपुर/जयपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय शुक्रवार को जयपुर जा रहे हैं। जहां वे राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्य मंत्रियों के शपथ समारोह में शामिल होंगे।
हालांकि सीएम विष्णु देव साय के विस्तृत कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई लेकिन बताया जा रहा है कि वे जयपुर दिल्ली जा सकते हैं। दिल्ली जाकर अपने पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन के लिए हाईकमान से चर्चा करेंगे।
भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा शामिल होंगे. वहीं केंद्र के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ता भाग लेंगे।