छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
आइए, एक दीप जलाएं, राज्योत्सव की खुशियां मनाएं: कलेक्टर त्रिपाठी

कोरिया । जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी एकजुट होकर जिले को दीपों के उजाले से रौशन करें। इस पर्व पर अपने घरों, आंगनों, छतों और शासकीय-अशासकीय स्थानों में दीप प्रज्ज्वलित कर, हम सभी छत्तीसगढ़ की प्रगति और समृद्धि के प्रति अपना स्नेह और प्रतिबद्धता प्रकट करें।
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश भी जारी किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को सभी जिला मुख्यालयों में एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाना है।