अस्पताल में भर्ती हुईं Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल, गंभीर बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस की हालत नाजुक

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि सना की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंतित हैं, वहीं एक्ट्रेस की करीबी दोस्त ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर उनकी हेल्थ अपडेट दी है।
दरअसल, सना की करीबी दोस्त आशना ने उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को इस बारे में जानकारी दी। इस तस्वीर में सना अस्पताल के बेड पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है। इस इमोशनल पोस्ट में आशना ने लिखा, “मेरी मजबूत दीवा, तुम पर बहुत गर्व है कि तुम इतनी गंभीर स्थिति से इतनी मजबूती से लड़ रही हो। इंशाल्लाह तुम जल्दी ठीक होकर और भी मजबूत बनकर वापस आओगी। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।”
इस बीमारी से जूझ रहीं सना मकबूल
सूत्रों के अनुसार, सना मकबूल पिछले कुछ सालों से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम गलती से अपने ही लीवर पर हमला करने लगती है। इससे लीवर में सूजन, जलन और धीरे-धीरे डैमेज होने की संभावना रहती है। यही कारण है कि सना को मेडिकल निगरानी में रखा गया है।
आपको बता दें, सना का करियर भी काफी शानदार रहा है। उनका जन्म 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से की थी। इस शो में उन्होंने लावण्या की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। साल 2021 में सना खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट रहीं और सेमीफाइनल तक पहुंचीं। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 जीतकर खूब सुर्खियां में आईं। सना पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी और इससे जुड़े संघर्ष को सोशल मीडिया पर साझा करती रही हैं।
फिलहाल सना की हालत को लेकर फैंस चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि सना इस मुश्किल घड़ी से उबरकर जल्द ही फिर से स्क्रीन पर वापसी करेंगी।