खेल जगत

अश्विन ने रचा इतिहास, 100वां टेस्ट खेलने वाले बने भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है। अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच है और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, अश्विन से पहले 13 खिलाड़ी भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, मगर अश्विन इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने हैं। आर अश्विन 37 साल और 172 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा है।

100वां टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय

आर अश्विन – 37 वर्ष 172 दिन*
सौरव गांगुली – 35 वर्ष 171 दिन
सुनील गावस्कर – 35 वर्ष 99 वर्ष
अनिल कुंबले – 35 वर्ष 62 दिन
चेतेश्वर पुजारा – 35 वर्ष 23 दिन

बात भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की करें तो इस सूची में सचिन तेंदुलकर के साथ राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं। अश्विन इस लिस्ट में जुड़ने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन के रिकॉर्ड्स की बात करें तो वह अभी तक 507 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं। वह 100 के कम टेस्ट मैचों में 500 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा श्रीलंकाई लीजेंड मुथैया मुरलीधरन ने किया था। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 35 पांच विकेट हॉल हैं।

बात मुकाबले की करें तो धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम में 1 तो भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए हैं।

मेहमानों ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। उनकी टीम में ओली रॉबिंसन की जगह मार्क वुड की एंट्री हुई है।

वहीं भारतीय टीम में आकाश दीप की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं और चोटिल रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने बताया कि पाटीदार को मैच से एक दिन पहले चोट लगी थी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button