अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,

कलेक्टर रायपुर आबकारी आयुक्त सह प्रबंधक निर्देशक, उपायुक्त के दिशा निर्देश पर सहायक जिला आबकारी वैभव मित्तल के नेतृत्व में टीम बनाकर उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार,मेधा मिश्रा की टीम ने अवैध शराब बिक्री को लेकर बड़ी कार्यवाही देखने को मिला है,आप को बता दें आबकारी विभाग ने तीन अलग अलग प्रकरणों में कुल 27.75 लीटर शराब के साथ तीन आरोपियों को पकड़ कर जेल दाखिला कराया है,
जानकारी के अनुसार
1) होटल गोल्डन आई स्थित आई बीज़ा कैफे से आरोपी होतासन सुना के आधिपत्य से कुल 15 बॉटल budwiser magnum बियर।
2) तिल्दा निवासी डाकेश्वर यादव से होंडा एक्टिवा में परिवहन करते 25 पाव मसाला एवं 21 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की जप्त की गई ।
3) करण कुमार आमनेर निवासी
से 54 पाव देसी मदिरा मसाला जप्त की गई । उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी वैभव मित्तल एवं आबकारी उपनिरीक्षक गण नीलम स्वर्णकार एवं मेधा मिश्रा सहित आबकारी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा,



