पुष्य नक्षत्र पर बरसेगा बाजार में धन, एक ही दिन में डेढ़ हजार करोड़ का कल होगा कारोबार

रायपुर . राजधानी के साथ प्रदेश भर के बाजाराें में धनतेरस से पहले कल पुष्य नक्षत्र पर बाजार गुलजार होने वाला है। एक ही दिन में प्रदेश में सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रीयल एस्टेट और अन्य सेक्टर को मिलाकर डेढ़ हजार करोड़ के आस-पास कारोबार होगा। चुनाव के कारण हो रही जांच की वजह से पिछले साल से 25 फीसदी कारोबार प्रभावित भी होगा। अगर चुनाव नहीं होता तो आसानी से दाे हजार करोड़ का कारोबार हो जाता। कारोबारियों के साथ खरीदार भी दहशत में हैं।
त्योहारी सीजन में प्रदेश भर में जमकर कारोबार हो रहा है। अब धनतेरस के पहले पड़ने वाली पुष्य नक्षत्र को लेकर राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश भर के शहरों का बाजार सज चुका है। इस पूरे त्योहारी सीजन में इस बार पांच हजार करोड़ का कारोबार होना है। सबसे ज्यादा कारोबार पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर ही होता है।
सराफा में सबसे ज्यादा कारोबार
पुष्य नक्षत्र पर सबसे बड़ा कारोबार सराफा में होता है। इस दिन सोने और चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। सराफा में धनतेरस से कुछ ही कम कारोबार पुष्य नक्षत्र पर होता है। पुष्य नक्षत्र को बहुत शुभ माना जाता है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक इस बार पूरे प्रदेश में पांच से छह सौ करोड़ का कारोबार होगा। रायपुर में ही दो सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है। कारोबारियों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और भारी मात्रा में स्टॉक मंगाया गया है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली का कहना है पूरे प्रदेश में अच्छे कारोबार की संभावना है।
वाहनों की भी होगी जमकर खरीदारी
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी जमकर वाहनों की खरीदारी होगी और धन बरसेगा। दो पहिया वाहनों की बिक्री इस समय टॉप गियर में है। पिछले माह की 75 हजार वाहन बिके हैं। इसमें 70 हजार के आस-पास दो पहिया वाहन है। पुष्य नक्षत्र पर पूरे प्रदेश में तीन सौ करोड़ के वाहनों की बिक्री होने का अनुमान है। रायपुर आटो मोबाइल्स एसोसिएशन के विवेक गर्ग और जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी के मुताबिक पुष्य नक्षत्र में भी धनतेरस की तरह अच्छा कारोबार होता है। इस बार भी अच्छे कारोबार का अनुमान है।
इलेक्ट्रॉनिक्स-रीयल एस्टेट में भी बरसेगा धन
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार और रीयल एस्टेट में भी जमकर धन बरसेगा। बिल्डरों के मुताबिक पुष्य नक्षत्र पर ज्यादा कारोबार तो नहीं होता है, लेकिन फिर भी पूरे राज्य में दो सौ करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। इसी तरह से इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छा कारोबार होगा। एलईडी, कंप्यूटरों, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ मोबाइल को मिलाकर तीन सौ करोड़ का कारोबार हो जाएगा। इसके अलावा कपड़ा और अन्य सेक्टरों में भी दो सौ करोड़ का कारोबार होगा।
जांच से सब दहशत में
चुनाव के कारण चल रही जांच को लेकर कारोबारियों के साथ खरीदार भी दहशत में हैं। कारोबारियों का कहना है जो कारोबारी वैध दस्तावेज के साथ माल लेकर आ रहे हैं, उनका माल भी जब्त हो रहा है। ऐसे में कारोबारी माल लाने और ले जाने से डर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी में खरीदार हैं। कारोबारी ही कहते हैं कि महिलाएं कई सालों तक अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जोड़कर रखती हैं।