अरूब शाह की फील्डिंग देख PAK फैन्स ने की मेंस टीम की जबर्दस्त बेइज्जती

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2024 श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है। कुल आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें चार-चार के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया की टीमें हैं। ग्रुप-ए से इंडिया और पाकिस्तान दोनों ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। भारतीय टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड में इकलौता मैच भारत के खिलाफ गंवाया था। पाकिस्तान ने 23 जुलाई को यूएई के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी और भारत ने जैसे ही नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज की, पाकिस्तान का भी सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया।
यूएई के खिलाफ मैच में पाकिस्तान सैयदा अरूब शाह की फील्डिंग की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में अरूब ने अपनी गेंदबाजी पर एक ऐसा रनआउट किया, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने तो ये रनआउट देखने के बाद पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम की जमकर बेइज्जती की है।