छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

नियद नेल्ला नार क्षेत्रों में शिविर का आयोजन 08 जुलाई से 31 जुलाई तक

सुकमा, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले में नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजना एवं सुविधाओं से ग्रामिणों को लाभान्वित किये जाने हेतु सुविधा शिविर एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन किया जाएगा शिविर के सफल कियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकार कोन्टा को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोन्टा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाता है। इसी क्रम में 08 से 10 जूलाई 2025 को रायगुड़ा के चिमलीपेन्टा, सुरपनगुड़ा, मोरपल्ली में।15 से 17 जूलाई को सालातोंग के पोटकपल्ली, पालाचलमा, पेंटापाड़ में। 23 से 25 जूलाई को दुलेड़ के दुलेड़, बुरकापाल, एलमागुण्डा, 29 से 31 जूलाई को गोलापल्ली के सिंगाराम, किस्टाराम, गंगलेर, मेहता, में
शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिविर में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जनधन बैंक खाता, वोटर आईडी कार्ड, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विभागों सहित अन्य आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button