देश विदेश

भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापामारी आतंकी कनेक्शन की आशंका

भागलपुर | भागलपुर में एनआईए की टीम ने बुधवार को भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर छापामारी की। यह छापामारी देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने के आरोप में की गई है। छापामारी में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े दस्तावेज और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां भी मिली हैं। एनआईए की टीम को पाकिस्तानी एजेंटों से तार जुड़े होने के साक्ष्य भी मिले हैं।
आज,बुधवार को दिल्ली, पटना से पहुंची निक की टीम ने भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित घर में छापेमारी की। बड़ी मस्जिद लाइन स्थित घर पर मोo सफदर्म के पिता मोo मसीह जमा समेत के परिवार के अन्य सदस्य मौजूद मिले। जिन्हें टीम के पदाधिकारी ने अलग-अलग पूछ-ताछ की है । वंही पूछ-ताछ के तलाशी के क्रम में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़ी कई दस्तावेज समेत विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां भी टीम को हाथ लगी है।
आज बुधवार की सुबह ही भीखनपुर बड़ी मस्जिद लाइन पर मेरी को लेकर मोहल्ले में खलबली वाली स्थिति बनी हुई है। लोग घरों की छत पर खड़े हो तरह-तरह की बातें करते दिख रहे हैं ।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने ईशाकचक थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को पुलिस टीम के साथ रेड में सहयोग करने के लिए लगाया था। जहां एक पुलिस जवानों से भरी बस के अलावा स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियां भी छापेमारी में लगाई गई थी।
स्थानीय स्तर पर पूर्व में छपी मैरी को लेकर पथराव आदि की पूर्व की घटना को देखते हुए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थें।
नजरे नेपाल के गोरेगांव से संतोष सहनी से रुपए लेकर कश्मीर के अनंतनाग के सरफराज को रुपए की डिलीवरी करता था। इस काम में वह कई दोस्तों को भी शामिल कर रखा था । सरफराज उन रूपों का कश्मीर की वीडियो में उग्रवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करता था। नजरे सद्दाम का दोस्तों को मुमताज से भी पूर्व में ए एन आई के पदाधिकारी ने उग्रवादी गतिविधियों के संचालक को लेकर कई अहम जानकारियां पूछ-ताछ में ले चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button