90 किलो वजन से फैशन आइकॉन बनीं सोनम कपूर, जानिए पूरी कहानी

मुंबई: बॉलीवुड की फैशन आइकॉन मानी जाने वाली सोनम कपूर का जन्म 9 जून, 1985 को मुंबई में हुआ था। सोनम कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। सोनम कपूर ने अपनी जिंदगी में जो सफर तय किया है, वह कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज भले ही वह स्टाइल और कॉन्फिडेंस की मिसाल बन चुकी हैं, लेकिन एक वक्त था जब सोनम 90 किलो वजन, चेहरे और हाथों पर घने बालों की वजह से खुद को हीन भावना से देखती थीं।
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जैसी बीमारी के कारण सोनम को वजन और हार्मोनल समस्याओं से जूझना पड़ा। इंसुलिन रेसिस्टेंस थेरेपी से उन्होंने धीरे-धीरे कंट्रोल पाया और फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी एंट्री भी आसान नहीं रही। पिता अनिल कपूर की सिफारिश पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म ‘ब्लैक’ के दौरान बतौर असिस्टेंट शामिल किया। यहीं से सोनम ने कैमरा के पीछे की बारीकियां सीखी। भंसाली ने उनकी मेहनत और जोश को पहचाना और उन्हें रणबीर कपूर के साथ ‘सावरिया’ में लॉन्च किया।
फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन सोनम की पहचान बनने लगी। एक नए जमाने की ग्लैमरस फैशनिस्टा के रूप में। सोनम कपूर ने एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट में एक नई मिसाल कायम की। ‘रांझणा’, ‘नीरजा’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय का भी दम दिखाया, लेकिन उनकी असली पहचान फैशन वर्ल्ड में बनी।
आज सोनम कपूर को इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री माना जाता है। कई बार उनके फैशन को आम दर्शक समझ नहीं पाते, लेकिन फैशन एक्सपर्ट और सेलेब्स उन्हें ट्रेंडसेटर कहते हैं। वो रेड कार्पेट लुक्स से लेकर एयरपोर्ट फैशन तक में नए ट्रेंड्स सेट करती हैं। हालांकि, सोनम का नाम अक्सर उनके बेबाक बयानों और सोशल मीडिया टिप्पणियों की वजह से भी सुर्खियों में रहता है। जरूरी हो या ना हो, वो खुलकर राय देती हैं, जिससे उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ती है। लेकिन एक बात साफ है कि वो अपने कॉन्फिडेंस और इंडिविजुएलिटी को कभी भी दबने नहीं देतीं।