जिलाप्रादेशिक समाचार
अमदाई खदान में नक्सली हमला, एक जवान शहीद

नारायणपुर: जिले से बड़ी खबर आ रही है. नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई खदान में सुबह करीब 11:00 बजे नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट और फायरिंग कर हमला किया। जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी फायरिंग किया गया।
नक्सलियों के हमला में CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शाहिद हो गए। वहीं एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार जारी है। आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल और डी आर जी और आईटीबीपी द्वारा सर्च की करवाई जारी हैl