खेल जगत

अब विराट कोहली ने अभिषेक शर्मा को दिया सैंडऑफ? कैसा था SRH बैटर का रिएक्शन

नई दिल्ली. विराट कोहली को मैदान पर उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है। विकेट गेंदबाज लेता है, मगर खुदको और टीम को पंप करने के लिए जश्न वह पूरी जी जान से मनाते हैं। शुक्रवार, 23 मई की शाम भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 4 ओवर में दोनों ने मिलकर 54 रन जोड़े। जब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया तो विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया।

कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था, कोहली आमतौर पर बड़ा विकेट गिरने के बाद ऐसे ही जश्न मनाते हैं। अभिषेक शर्मा ने भी कोहली के जश्न पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।

अभिषेक शर्मा 17 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाकर 34 रन पर आउट हुए थे। देखें वीडियो-
कुछ दिन पहले दिग्वेश राठी से हुआ था अभिषेक शर्मा का विवाद

हाल ही में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ी थी तो LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी के साथ अभिषेक शर्मा की तू-तू मैं-मैं हो गई थी। अभिषेक को आउट करने के बाद राठी ने सैंडऑफ दिया था जिसका बखूबी जवाब SRH के बल्लेबाज ने दिया था। इस मैच पर BCCI ने राठी पर एक मैच का बैन भी लगाया था। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना ठोका गया था।
कैसा रहा RCB बनाम SRH मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई। हैदराबाद ने यह मैच 42 रनों के अंतर से जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button