अब बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी, मुकेश अंबानी और डिजनी की डील हुई पक्की
देश के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी डील कर ली है। यह डील पूरी होने पर रिलायंस भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी। रिलायंस और वॉल्ट डिज़्नी के बीच एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही वॉल्ट डिज़्नी के भारतीय कारोबार का 51% हिस्सा रिलायंस के पास हो जाएगा। दोनों कंपनियों के विलय के बाद देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी का जन्म होगा।
रिलायंस-डिज्नी देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी होगी
रॉयटर्स और ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरंजन कारोबार का यह सबसे बड़ा विलय फरवरी 2024 तक पूरा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसमें मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की 51% हिस्सेदारी होगी और 49% हिस्सेदारी डिज्नी की होगी। इस विलय में नकदी और शेयर दोनों शामिल हैं. इसके पूरा होते ही रिलायंस-डिज्नी देश की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन जाएगी। रॉयटर्स ने दो सप्ताह पहले खबर दी थी कि दोनों कंपनियों के अधिकारी इस सौदे पर चर्चा के लिए लंदन में मिलेंगे।
अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, ज़ी और सोनी को लेकर चिंताएँ बढ़ेंगी
आरआईएल और वॉल्ट डिज़नी के विलय से ज़ी नेटवर्क, सोनी टीवी, अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स को सीधी टक्कर मिलेगी। वर्तमान में, RIL का Jio विभिन्न ऐप्स और Viacom18 के साथ मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में मौजूद है।
जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार के बीच मुकाबला था.
इस विलय में जियो सिनेमा भी शामिल था. इसके पास आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के ऑनलाइन अधिकार हैं। पहले ये अधिकार डिज़्नी हॉटस्टार के पास थे। इस सेक्टर में अंबानी को सिर्फ डिज्नी से ही प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। जब से आईपीएल के ऑनलाइन राइट्स गायब हुए हैं तब से डिज्नी हॉटस्टार के यूजर्स कम होने लगे हैं।