पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफ्रीकी खिलाड़ी का ‘एंग्री सेलिब्रेशन’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले 270 रन बनाए और अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी विकेट रहते ही मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम अंक तालिका में नंबर-एक पायदान पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी की जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि टीम को टूर्नामेंट की पांचवीं जीत मिले.
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत आसान नहीं रहीं क्योंकि मैच के आखिर में काफी रोमांच देखने को मिला. पाकिस्तान से मिले 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए थे और टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी.
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 260 के स्कोर पर अफ्रीकी टीम के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. दक्षिण अफ्रीका के आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी और उसे जीत के लिए 11 रनों की और जरुरत थी. अफ्रीकी टीम के लिए केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी की जोड़ी ने आखिरी पलों पर दवाब पर काबू पाया और टीम को जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के बाद केशव महाराज ने एंग्री सेलिब्रेशन किया और उनके इस सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो
गया.