छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पांगुड में नया सुरक्षा कैम्प स्थापित

नारायणपुर। जिले में अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पांगुड में पुलिस और बीएसएफ 129वीं वाहिनी ने नया सुरक्षा एवं सुविधा कैंप स्थापित किया है। जिले में एक वर्ष में अब तक 14 वां सुरक्षा कैम्प स्थापित किया जा चुका है। ग्राम पांगुड़ ओरछा ब्लाक कोहकामेटा तहसील व थाना सोनपुर क्षेत्र में स्थित है। ग्राम पांगुड़ में नए कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह और सुरक्षा का माहौल बना है। पांगुड़ में नियद नेल्ला नार योजना के अन्तर्गत आस-पास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।
ग्राम पांगुड में पुलिस और बीएसएफ 129वीं वाहिनी के द्वारा सुरक्षा कैंप लगाने के साथ ही आज शनिवार को यहां शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम जानकर उनके समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने नक्सलवाद का साथनहीं देने विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से बिजली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई, जिसे जल्द पूर्ण कराए जाने एवं क्षेत्र में समय-समय पर “जन समस्या निवारण शिविर” लगाये जाने का आश्वासन दिया गया। शिविर में 200 से अधिक की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। सभी उपस्थित बच्चों का चॉकलेट से मुंह मीठा कराया गया। शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के संबंध में पालकगण को समझाया गया। कैम्प लगने के साथ यहां नारायणपुर-सितरम-बेठिया सड़क का विस्तार किया जा रहा। इस कार्य में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 129, 133वीं एवं 135वीं वाहिनी का योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button