मध्य प्रदेश

“अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन…”: अखिलेश यादव के साथ सीट बंटवारे पर बोले कमलनाथ

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सीट-बंटवारे को लेकर हुई विफलता पर बोलते हुए, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ (Congress president Kamal Nath) ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख जिन सीटों की मांग कर रहे थे, उनके बारे में “अपने लोगों” को मना नहीं सके.

कमल नाथ की यह टिप्पणी शनिवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को एक बार नहीं बल्कि दो बार समर्थन दिया है.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यहां हरदोई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारा एक विधायक था, पांच सीटों पर हम दूसरे नंबर पर थे. जिस वक्त कांग्रेस (Congress) को जरूरत थी, उस वक्त समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सबसे पहले कांग्रेस (Congress) को समर्थन दिया था और नतीजा ये हुआ कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनी और जब दोबारा जरूरत पड़ी तब भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक ने बिना किसी शर्त के कांग्रेस का समर्थन किया.”

2018 के मध्य प्रदेश चुनावों में, एसपी ने 52 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए, एक सीट बिजावर जीती, और 1.30 प्रतिशत वोट हासिल करके पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button