अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर का हुआ ब्रेकअप?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। साथ में छुट्टियां मनाने से लेकर इवेंट, पार्टीज़ में इस स्टार कपल को साथ देखा गया है। लेकिन अब अनन्या के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर इनके ब्रेकअप की अफवाहों को तेज कर दिया है।
आपका होगा तो लौट आएगा…
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक हाथ से लिखा नोट शेयर किया है। इस नोट में लिखा है कि अगर वो आपका होगा तो जरूर वापस आएगा। ये सब आपको सिर्फ सबक सिखाने के लिए है। आप स्वीकार न करते हुए उसे दूर भी कर दो, अगर वो आपका होगा तो लौट आएगा। भले ही आप यह मान लें कि यह असल में आपका है – क्योंकि वो आपके लिए ही बना है, लेकिन यह कभी भी आपका हिस्सा नहीं है। ये कभी भी आपकी आत्मा से नहीं जुड़ा हुआ था। अनन्या पांडे ने ये पोस्ट अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर किया था जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई हैं। हालांकि, दोनों एक्टर्स में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप की खबर पर कोई सफाई नहीं दी है।
ananya pandey post
बता दें, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबर ईशान खट्टर से एक्ट्रेस के ब्रेकअप के बाद से ही आने लगी थीं। एक्ट्रेस ने आदित्य से बढ़ती नजदीकियों की वजह से ईशान खट्टर से ब्रेकअप कर लिया था। इस खबर की पुष्टि खुद उनकी माँ भावना पांडे ने करण जौहर के शो पर की थी। आदित्य और अनन्या करीब डेढ़ सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनन्या ने चैट शो पर ये भी स्वीकार किया था कि वो अपने रिलेशन को लेकर ज्यादा पोजेसिव है। ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। वैसे हाल में दोनों स्टार्स को एक विज्ञापन में साथ देखा गया था। उम्मीद है ब्रेकअप की खबर अफवाह ही निकले।