अगर बहुत ज्यादा ठंड में हो रही है शादी तो कपड़े खरीदने समय इन्हें करें शामिल, ठंड से होगा बचाव

अगर आपकी भी इस सीजन में शादी होने वाली है तो आपके मन में लड्डू की खुशी के साथ-साथ यह चिंता भी जरूर होगी कि इतने ठंडे मौसम में जयमाला के वक्त कैसे बैठेंगे? और शादी के दिन शॉल कौन पहनता है? लेकिन अब जमाना और फैशन सेंस दोनों बदल गया है तो आपको इस बात से परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ बेहद आसान तरीके आपकी मदद करेंगे.
ब्लाउज ऐसा होना चाहिए
आमतौर पर दुल्हन के ब्लाउज़ पहले से ही भारी कढ़ाई वाले होते हैं और उनका कपड़ा भी मोटा होता है। लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है या इतना करना संभव नहीं है तो आप अपने ब्लाउज के अंदर गर्म कपड़े की लाइनिंग लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप तीन-चौथाई या पूरी आस्तीन का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। ये देखने में रॉयल लगते हैं और आप खुद को ठंड से भी बचा सकते हैं. ब्लाउज की लंबाई सामान्य ब्लाउज से थोड़ी ज्यादा रखें ताकि यह आपके पेट को ज्यादा से ज्यादा ढक सके।
स्कार्फ से भी गर्म रहेंगी
नेट का दुपट्टा अक्सर दुल्हन के लहंगे के साथ मिलता है। मेकअप आर्टिस्ट साक्षी शर्मा का कहना है कि डबल दुपट्टा पिछले कुछ सालों से फैशन में है। लेकिन लहंगे के साथ दूसरा दुपट्टा भी नेट का है। इसके बजाय, हम दुल्हन को लहंगे के विपरीत या मैचिंग वेलवेट दुपट्टा लेने की सलाह देते हैं। दुल्हन चाहे तो लहंगे से मैच करती हुई इस पर लहंगे जैसी कढ़ाई भी करवा सकती है। ऐसा दुपट्टा ना सिर्फ शानदार लुक देता है बल्कि दुल्हन को ठंड भी नहीं लगती।
फैब्रिक का भी रखें ख्याल
सर्दी से बचने के लिए आपको अपने दुल्हन के लहंगे के फैब्रिक का भी ध्यान रखना चाहिए। आजकल बाजार में गर्म कपड़े या वेलवेट से बने ब्राइडल लहंगे भी उपलब्ध हैं। ये देखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, साथ ही एक अलग लुक भी दे सकते हैं। वेलवेट के अलावा आप सिल्क का लहंगा भी पहन सकती हैं क्योंकि सिल्क भी आपको गर्माहट दे सकता है। आप लहंगे के नीचे गर्म लेगिंग्स पहन सकती हैं या गर्म कपड़े की लाइनिंग सिलवा सकती हैं।
अनारकली विकल्प है
अगर आप ठंड से बचना चाहती हैं तो अनारकली कुर्ता आपको एक बेहतरीन ब्राइडल लुक दे सकता है। इस कुर्ते के साथ हैवी वेलवेट दुपट्टा या नेट दुपट्टा लिया जा सकता है। इस कुर्ते के नीचे आप स्कर्ट भी पहन सकती हैं जो आपको मजेदार लुक देगी। फुल स्लीव्स होने के कारण हाथों को भी ठंड नहीं लगेगी।
अपने जूते-चप्पल का भी ख्याल रखें
लड़कियां अपने ब्राइडल लुक में कोई समझौता नहीं करना चाहतीं। चाहे वह लहंगे का शॉपिंग बैग हो या फिर सैंडल। वह कोशिश करती हैं कि किसी भी चीज से उनका लुक हल्का न हो। दुल्हनें अक्सर लहंगे के साथ हाई हील सैंडल पहनना पसंद करती हैं।