अखनूर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना को देखकर फायरिंग शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अखनूर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा बलों ने अखनूर के केरी बट्टल इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा बलों ने जब घेराबंदी कड़ी की तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ जारी है।
किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक आतंकी को मार दिया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर उपमंडल छतरू के नायदगाम के जंगलों में तीन दिनों से आतंकियों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आतंकियों की मुठभेड़ हुई और फायरिंग शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी पाकिस्तान के सैफुल्लाह मॉड्यूल का हिस्सा था। यह वही मॉड्यूल है जिसने 15 जुलाई 2024 को डोडा में सेना की टीम पर घात लगाकर हमला किया था। लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, जंगल में छिपे अन्य आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो, सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के जवान जुटे हुए हैं। प्रतिकूल मौसम के बावजूद बहादुर जवान जंगल की पूरी तरह से छान बीन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन जंगलों में पिछले 8 से 9 महीने से करीब तीन आतंकी सक्रिय हैं। रामनगर की जोफर पंचायत के कुल्तियां में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद से ही आतंकियों की तलाश जारी रही। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें जंगल में तलाशी ले रही हैं। अभियान का दायरा बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि नौ अप्रैल को जोफर के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद आतंकी भाग गए थे। इसके बाद से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अब यह माना जा रहा है कि आतंकी जंगल में किसी प्राकृतिक गुफा में छिप गए हैं या फिर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना प्रभारी पूर्व सिंह पुलिस कर्मियों के साथ अभियान में जुटे हुए हैं।