छत्तीसगढ़जिलाप्रादेशिक समाचार

अंतरराज्यीय बस स्टैंड बिलासपुर से अयोध्या

बिलासपुर। अयोध्या में बन रहे दिव्य, भव्य,अलौकिक राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अयोध्‍या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम की तारीख अब कुछ ही शेष है। देश के कोने – कोने से राम भक्‍त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्‍या जाने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप छत्‍तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से प्रयाराज अयोध्‍या जाने की योजना बना रहे हैं तो आइए हम आपको बताएंगे कि कैसे बिलासुपर से अयोध्‍या ट्रेन, सड़क या हवाई मार्ग से पहुंचे सकते हैं।

बिलासपुर से प्रयागराज हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सोम,मंगल,बुध यह सुविधा अंचलवासियों को मिल रही है। बिलासा देवी केंवट चकरभाठा एयरपोर्ट से बिलासपुर से प्रयागराज के लिए विमान सेवा उपलब्ध है। 12:30 पर बिलासपुर से उड़कर 13:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज पहुंच कर कनेक्टिंग फ्लाइट से अयोध्या जा सकते हैं या फिर बस, ट्रेंन के माध्म से अयोध्या पहुंच सकते हैं। हवाई मार्ग से सीधे बिलासपुर से अयोध्या के लिए कोई सुविधा अभी नहीं है।

अगर बिलासपुर से अयोध्‍या जाने के लिए ट्रेन मार्ग की बात करें तो अभी केवल एक साप्‍ताहिक ट्रेन है। दुर्ग से नौतनवा तक जाने वाली ये ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन ही चलती है। इसमें दो दिन छिवकी होकर जाती है, जबकि एक दिन गुरुवार को प्रयागराज स्‍टेशन होकर फैजाबाद (अयोध्‍या) के लिए जाती है। आप ​बिलासपुर उसलापुर रेलवे स्टेशन दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस (18205) जिसका चलने का समय है 23.10 और यह 15.46 बजे पर पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते में एक बार, गुरुवार को चलती है। हालांकि रेलवे प्रशासन की मानें तो अयोध्‍या जाने के लिए जल्‍द ही स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है।
बिलासपुर से अयोध्‍या के लिए कोई डायरेक्‍ट बस नहीं बतादें कि बिलासुपर से अयोध्‍या जाने के लिए कोई डायरेक्‍ट बस नहीं चलती है। हालांकि बिलासपुर से प्रयागराज लिए रोज बस चलती है। वहां पहुंचकर आप दूसरे साधन (यानि बस या ट्रेन) से अयोध्‍या पहुंच सकते हैं। हालांकि ट्रेन में लंबी वेटिंग और महंगे फलाइट की वजह से टूर एंड ट्रैवेल्स वालों से पर्सनल टैक्‍सी या पूरी बस बुक करने को लेकर पूछताछ तेज हो गई है।
रोड मार्ग से आप अपनी गाड़ी में भी जा सकते है अयोध्या, बिलासपुर से अयोध्या की दूरी लगभग सात सौ किलोमीटर हैै। आप इस सफर के लिए बिलासपुर से रतनपुर, अमरकंटक, अनुपपुर, शहडोल, रीवा, और प्रयागराज होते हुए जा सकते हैं। रास्ते में लगभग पांच सौ का रुपए का टोल देना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button