खेल जगत

केएल राहुल- “उसकी वापसी वाकई काबिल-ए-तारीफ है”

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज केएल राहुल और करुण नायर एक बार फिर भारत की टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे। उनके साथ स्पिनर कुलदीप यादव भी इस विदेशी दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने अपने पुराने साथी करुण नायर की टीम में वापसी को लेकर खुशी जताई है।
करुण नायर पूरे आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे हैं और राहुल ने उनके संघर्ष व मेहनत की सराहना की। उन्होंने एक बयान में कहा, “हमने 11 साल की उम्र में साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था और तब से यह सफर साथ चला है। दोनों के करियर में उतार-चढ़ाव आए। करुण को मौका मिला, उन्होंने तिहरा शतक जड़ा, लेकिन इसके बाद उन्हें कई वजहों से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पर जो बात सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रही, वो यह है कि पिछले 2-3 सालों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।” राहुल ने आगे कहा, “उन्हें वापस बुनियादी चीज़ों पर लौटते देखना अच्छा लगा। हमने इंग्लैंड में उनके काउंटी क्रिकेट खेलने और वहां के अनुभवों पर बात की है वो चुनौतियां, वो संघर्ष। इन सबके बावजूद भारतीय टीम में वापसी की चाह बनाए रखना, अपने आप में सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों लंबे समय तक भारत के लिए खेल पाएंगे।”

अपनी तैयारी को लेकर भी बोले राहुल
अपनी व्यक्तिगत तैयारी को लेकर केएल राहुल ने बताया, “आईपीएल खत्म होते ही मैंने इंग्लैंड सीरीज की तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने अपने कोच से भी बात की ताकि इस चुनौती के लिए खुद को तैयार कर सकूं। इंग्लैंड जाना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है, खासकर जब वे अपने घर में खेलते हैं। हमारी टीम काफी युवा है, ऐसे में यह सीरीज हम सबके लिए परीक्षा की तरह होगी।”

कोहली और रोहित की कमी महसूस करेंगे खिलाड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा, “विराट और रोहित पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की नींव रहे हैं। उनका न होना बड़ा खालीपन छोड़ता है। मेरे अब तक के करियर में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं ऐसी टीम में गया हूं जहां विराट या रोहित न हों। मैंने जो 50 के करीब टेस्ट खेले हैं, उनमें से लगभग हर बार उनमें से कोई एक या दोनों मौजूद रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में उनके बिना जाना थोड़ा अजीब लगता है लेकिन उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ दिया है और हमेशा भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहेंगे। अब समय है कि हम बाकी खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभालें।” उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button