CG Breaking News : होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के घर पहुंची ईडी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले मनी लांड्रिंग और कोल लेवी के बाद अब शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर ईडी ने शिकंजा कसा है. शुक्रवार ईडी ने जहां आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है. वहीं अब प्रदेश के चर्चित होटल और केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है.
होटल व्यवसायी गुरुचरण सिंह होरा के घर सुबह से ईडी पूछताछ कर रही थी. लंबी पूछताछ के बाद ईडी की टीम होरा को अपने साथ लेकर रवाना हुई है. ईडी ने पहले ही कथित शराब घोटाले को लेकर 3 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
देवेंद्र नगर के बंगले में छापा : देवेंद्र नगर में गुरुचरण सिंह होरा के घर में ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इसी बीच करीब दोपहर डेढ़ बजे होरा घर के मेनगेट तक आए. इसके बाद फिर वे बिना किसी से बात किए बंगले के अंदर लौट गए.इसके थोड़ी ही देर बाद ईडी के अफसरों के लिए बंगले के अंदर गन्ने का जूस गया.बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान गन्ने का जूस मंगवाया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होरा के घर ईडी के करीब आधा दर्जन अफसर कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं. ईडी के टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं.